भागलपुर सुलतानगंज के तिलकपुर पंचायत के नसोपुर गाँव के बाढ़ प्रभावित लोगों ने सरकार के द्वारा सहायता राशि नहीं मिलने पर नसोपुर गाँव के समिप एन एच 80 सडक को जाम कर दिया इस मौके पर राजद युवा प्रदेश सचिव मो. नसीम पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्या से अबगत कर एसडीओ से दुरभाष पर बातचीत कर समस्या का निदान जल्द पुर्ण करने की बात कही
तभी मौके पर सीओ रवि कुमार, विडिओ संजीव कुमार, पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करते हुए सभी को बाढ़ राहत सामग्री मिलने की बात कहते हुए सडक जाम तोडवाया गया इस दौरान तिलकपुर मुखिया अमित कुमार, उपमुखिया सत्यम कुमार, सहित इत्यादि बाढ प्रभावित ग्रामीण मौजूद थे
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें