गंगा का जलस्तर लगातार बढने पर भागलपुर जमालपुर रेलखंड पर परिचालन बंद, सुलतानगंज भागलपुर के एन एच 80 पर गंगा का जलस्तर आने पर बड़ी व छोटी वाहन बंद
भागलपुर सुलतानगंज में गंगा का जलस्तर लगातार बढने पर भवनाथपुर, इंगलिश चिचरौन के पास एन एच 80 सडक के आर पार गंगा का पानी बहाअ तेज हो गया और भागलपुर जमालपुर रेलखंड के कल्याणपुर के पास पटरी के पास गंगा का पानी आ जाने पर रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल विभाग के द्वारा रेल परिचालन बंद कर दिया गया है| और शाहकुणड में दो पंचायत बाढ के चपेट में आने पर खुलनी पंचायत, एक से आठ वार्ड प्रभावित,पैय डोमनिया पंचायत में एक से सात वार्ड बाढ से प्रभावित हैं,
इसको लेकर जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदत करने के लिए एक टिम बनाकर नाव पर सवार होकर बाढ प्रभावित ईलाकों का क्षेत्रीय दौरा करते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों को मदत करने के लिए बाढ पिडित लोगों से की मुलाकात और बाढ़ प्रभावित लोगों से हालचाल लेते हुए हर संभव मदत करने का अस्वाशन देते हुए सीओ, विडिओ, एसडीओ, जिला पदाधिकारी से बातचीत कर हर संभव मदत दिलाने कि बात कही है| इस दौरान मो. ईजराईल, सुबोध कुमार, राजेश कुमार, राजीव कुमार सहित इत्यादि लोग एंव बाढ प्रभावित ग्रामीण मौजूद थे|
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें