सड़कसड़क

सहरसा समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी, आई०ए०एस० की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने,सुचारु यातायात प्रबंधन हेतु किए जा रहे कार्यों एवम जनहित में किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।

कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल/कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग,कार्यपालक अभियंता, एनएच को निर्देश दिया गया की नियंत्राधीन सड़को से संबंधित ब्लैक स्पॉट्स (500 मीटर लम्बाई में ऐसे क्षेत्र जहां पूर्व में दुर्घटना हुई है) पर जनहित में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ससमय चिकिस्तीय सहायता में मदद करने संबंधी कार्य को न केवल अपार सराहना मिलती है साथ ही ऐसे अच्छे मददगार व्यक्ति को नियमानुसार जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत भी किया जाता है।बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया की वे ऐसे अच्छे मददगार व्यक्ति संबंधित समेकित सूची जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।

सड़क
सड़क

बैठक में सड़क दुर्घटना की संख्या/एंट्री की अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षा की गई,पुलिस उपाधीक्षक(यातायात) को घटनाओं की गहन समीक्षा करते हुए शेष एंट्री कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों से संबंधित आश्रित परिवार को नियमानुसार मुआवजा भुगतान की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की 50 आश्रित परिवारों के मुआवजा भुगतान हेतु आवश्यक कारवाई पूर्ण कर ली गई है जबकि शेष 22 आश्रित परिवारों के मुआवजा भुगतान हेतु प्रक्रिया प्रगति पर है,जिसे अविलंब पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।जिलाधिकारी ने ऐसे कर्मियो के विरुद्ध कड़ी कारवाई का निर्देश दिया है

जिनके द्वारा वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने में शिथिलता के कारण सड़क दुर्घटना में मृत से संबंधित आश्रित परिवार को मुआवजा भुगतान में विलंब होता है।कार्यपालक अभियंता, आरसीडी को पूर्व से सूचित सोलह ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटना से बचाव संबंधित सुरक्षा व्यवस्था करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।सुचारु यातायात प्रबंधन के उद्देश्य से कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग/पथ प्रमंडल/एनएच को नियंत्राधीन सड़को पर से अवैध सरंचना(यदि कोई हो) हटाने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।

जाम की समस्या से निपटने हेतु किए जा रहे प्रयासों क्रम में जानकारी दी गई की नगर निगम क्षेत्र में चार स्थलो यथा:सुपर मार्केट,रमेश झा महाविद्यालय,व्यवहार न्यायालय,सम्राट अशोक चौक अस्थाई पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित है,इसके सुचारु संचालन का निर्देश दिया गया है।साथ ही अन्य नगर निकाय क्षेत्रों को भी जाम की समस्या से निपटने हेतु ठोस कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने एवं सुचारु यातायात प्रबंधन में बाधा उत्पन्न कर रहे कारकों के सम्यक निवारण का निर्देश दिया गया है।रेलवे ढाला के निकट प्राय: परिलक्षित होने वाले जाम की समस्या के समाधान हेतु रेलवे से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया है।

जिला परिवहन शाखा को राजस्व संग्रहण में और वृद्धि लाने हेतु अपने अधीनस्थ कर्मियो के माध्यम से व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।सभी कार्यालयों को सड़क सुरक्षा नियम से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता हेतु निर्देशित किया गया है।बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी,अपर समाहर्ता श्री ज्योति कुमार, एसडीओ (सदर),पुलिस उपाधीक्षक(यातायात),उप निदेशक पंचायती राज सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *