सुलतानगंज देवघर परियोजना जल्द होगा चालू, दक्षिण क्षेत्र में जल्द बनेगा रेल ओभर ब्रिज: मनीष कुमार गुप्ता
भागलपुर सुलतानगंज सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरक्षण करने मालदा डीवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता रेलवे के अधिकारियों के साथ पहुंचे इस दौरान सुलतानगंज रेलवे स्टेशन मास्टर गिरिश कुमार एंव सासंद प्रतिनिधि पवन केसान ने भव्य स्वागत किया इस दौरान डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने अमृत भारत योजना के तहत सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का सोर्दशय करण को लेकर निरक्षण कर जायजा लिया गया
इस दौरान डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने मिडिया को बताया कि अमृत भारत योजना के तहत सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का सोंर्दय करण हो रहा है जो फस्ट फैज का काम हो चुका है उसके लिए निरक्षण कर जायजा लिया गया जो दिसम्बर माह तक कार्य पुर्ण कर लिया जाएगा और मिडिया के सवाल पर कहा कि सुलतानगंज देवघर परियोजना ठंडे बस्ते में नहीं है
उस पर कार्य हो रहा है और दक्षिण क्षेत्र में घनी अबादी होने पर ओभर ब्रिज नहीं होने पर वाहन चालक को घंटो रेलवे फाटक पर रुकना पड़ता है के सवाल पर कहा उसे जल्द से जल्द ओभर ब्रिज बनाने की बात कही और सांसद प्रतिनिधि पवन केसान की मांगों का भी अस्वाशन दिया कि उसे भी जल्द पुरा कर लिया जाएगा की बात कही इस दौरान दर्जनों रेलवे पदाधिकारी एंव आरपीएफ व जी आरपीएफ मौजूद थे
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें