भागलपुर संपूर्ण बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है पर आज एक शराबी ने आत्महत्या कर ली है।यह मामला कहलगांव थाना क्षेत्र के सुकुमारी पहाड़ की है जहां मधुबनी जिले के वासी एक मजदूर ने अपनी पत्नी ममता देवी से शराब पीने के लिए पैसा मांगा, बेचारी दूसरे के घरों में बर्तन बासन कर किसी तरह से 5 बच्चों का भरण-पोषण करती है
वह भला शराबी पति को पैसे कहां से दे सकती थी।उस शराबी पति ने घर का चावल बेचा और रस्सी से झूल गया।अब आप भलि भांति समझ गये होंगे कि बिहार में कैसी शराबबंदी है। अब वह शराबी पति संजय सिंह इस दुनिया में नहीं रहा ईश्वर और उस लाचार पत्नी के सहारे 1 पुत्र एवं 4 पुत्री को छोड़कर सदा के लिए चला गया।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें