पूर्णिया गुलाबबाग बाजार समिति में दुकान आवंटन के नाम पर 3 करोड़ की ठगी के मामले में 2 दिनों के पूछताछ के बाद ठग राहुल केसरी को पूर्णिया पुलिस ने जेल भेज दिया है। पकड़ाए ठग से सदर थानाध्यक्ष और डीएसपी एस के सरोज ने अलग अलग पूछताछ की है। डीएसपी एस के सरोज ने बताया कि राहुल केसरी ने कई और नाम का खुलासा किया है। जिसे अभी सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। मगर जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी होगी

मालूम हो कि गुलाबबाग दुकान चौताल आवंटन फर्जीवाड़ा लोग 1 करोड़ के आसपास का समझ रहे थे, मगर यह 3 करोड़ का निकला। पुलिस राहुल को करीब एक साल से पकड़ने का प्रयास कर रही थी, बाद में खुद ब खुद वह पुलिस के झोली में आ गिरा। पुलिस सभी सबूतों को इकट्ठा कर रही है, जिसमे फरार होने से पहले जो ऑडियो और वीडियो वायरल हुआ था, उसी भी रखा है। संभवतः पूछताछ में जो नाम फरारी के वक़्त वीडियो में बोला गया था, उस बयान को भी वर्तमान बयान से क्रॉस चेक कराया गया है

बताया जाता है कि ठग राहुल केसरी का सदर थाना भी बहुत आना जाना था। पत्रकार के ऊपर हुए एक केस में पुलिस के तरफ से वह गवाह भी था। इसके अलावे बहुत पत्रकार के साथ उसके मधुर संबंध भी थे। इस ठगी के मामले में एक पत्रकार पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने इस मामले में राहुल केसरी समेत अन्य 11 लोगो पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के वक़्त राहुल केसरी के पास से एक लैपटॉप भी बरामद किया है, जिसमे कई फोटो, वीडीओ पुलिस को हाथ लगे है

मालूम हो कि 18 जनवरी 2021 को सदर एसडीओ ने गुलाबबाग मार्केटिंग यार्ड में दुकान आवंटन को लेकर केस दर्ज कराया था, जिसमें उनके फर्जी हस्ताक्षर से लेकर उनके कार्यालय के फर्जी मोहर तक का उपयोग किया गया था। इस मामले में 8 लोगो को पूर्व में ही बेल मिल गया था। वही राहुल केसरी एक साल से फरार था। अब जब उसकी गिरफ्तारी हो गई है तब उस 3 करोड़ में किस किस की हिस्सेदारी थी, वो सब राज उसने खोल दिया है। बस कुछ दिनों में उन लोगो की भी गिरफ्तारी होगी जिसे देख पूर्णिया के लोगो को हैरत होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *