बिहार में कानून व्यवस्था को सुदृढ करने का सरकार बड़े बड़े दावे करती है लेकिन जिनको कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी मिली है, उनकी लापरवाही से थाना बिचौलियों का अड्डा बनकर रह गया है. ताजा मामला सहरसा जिले के बनमा इटहरी थाना का है
जहाँ थाने के सिरस्ते में बैठकर कम्प्यूटर पर काम करते हुए एक तथाकथित बिचौलिए का वीडियो इन दिनों शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तथाकथित बिचौलिया बेफिक्र होकर थाने के सिरिस्ता में कम्प्यूटर पर काम करता नजर आ रहा है.
तथाकथित बिचौलिए का नाम मिथुन कुमार बताया जाता है जो थाने में पदस्थापित मुंशी के जगह खुद कम्प्यूटर पर काम करता नजर आ रहा है. बताया जाता है कि यह तथाकथित बिचौलिया अधिकारियों की सांठ गांठ से थाने में आने वाले फरियादियों के साथ बड़े बड़े डीलिंग भी करता है.
इधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले पर संज्ञान लिया है और सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर को जांच का जिम्मा सौंपा है. इस सम्बंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही जांच के बाद इसका रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपा जाएगा. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें