भागलपुर के सेंडिस कंपाउंड स्थित स्विमिंग पूल में भागलपुर जिला तैराकी संघ के तत्वाधान में भागलपुर के इतिहास में स्विमिंग पूल में पहली बार आधिकारिक रूप से भागलपुर जिले के तैराकों के लिए तैराकी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन कोशी स्नातक क्षेत्र के एम एल सी डॉ एन के यादव ने हरी झंडी दिखा कर किया।इस प्रतियोगिता के आयोजन में जीवन जागृति सोसाइटी ने सह आयोजक की भूमिका निभाई।
इस आयोजन के सूत्रधार शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ एवम जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष एवम डॉ अजय कुमार सिंह रहे। भागलपुर तैराकी संघ के सचिव दीपक जी ने कहा कि डॉ अजय सिंह ने भागलपुर तैराकी संघ के संरक्षक के रूप में आए और तकनीकी पहलू को छोड़ अन्य सारे बिंदुओं का कमान सम्हाला। आज यदि हमलोग सफलता पूर्वक इस प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन कर पाए तो इसमें डॉ अजय सिंह का अमूल्य योगदान है।
प्रदेश तैराकी संघ के सचिव श्री रामविलास पांडे ने कहा कि इस अयोजन में डॉ सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका के अलावा स्विमिंग पूल संचालाक विजय श्री प्रेस एवम राजीव कुमार जी का भी सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है, उन्होने मुफ्त सारी सुविधा दिया इसके लिए उनका आभारी हैं। डॉ संजय सिंह जो भागलपुर तैराकी संघ के अध्यक्ष है उनका मार्गदर्शन भी सराहनीय रहा मौके पर डॉ अजय सिंह ने कहा कि हमारे सोसाइटी का लक्ष्य है कि तैराकी संघ के साथ मिलकर अंग क्षेत्र से राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैराक को आगे लायेंगे जीवन जागृति सोसायटी के तत्वावधान में एकदिवसीय तैराकी प्रतियोगिता का आज आयोजन किया गया
इस प्रतियोगिता में 12 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के ऊपर तक के लगभग 100 से अधिक प्रतिभागी ने भाग लिया । मुख्य अतिथि डॉ एन के यादव ने कहा कि हमारे क्षेत्र में स्वाभाविक तैराक है उनको निखारने की जरूरत है जिसमे डॉ अजय और उनकी सोसाइटी ने सूत्रधार का काम किया है। हमलोग भी अपने स्तर से इसमें सहयोग करेंगे।
डॉ वसुंधरा लाल ने कहा कि खासकर तैराकी सीखने हेतु एक और स्विमिंग पूल की जरुरत है, जिसका भविष्य में हमलोग प्रयास करेंगे । इसमें सचिव दीपक, तैराक मो गुलाम आजाद, विक्की एवम अन्य सदस्यों ने काफी योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन सुपम एवं श्रुति ने किया।इसमें बिहार तैराकी संघ से अंतरस्त्रीय तैराक श्री विजेंद्र राय एवम रघवंश कुमार ने शिरकत किए
इसमें
बॉयज
1)जूनियर – 50 मीटर फ्रिस्टाइल
– 100 मीटर फ्रिस्टाइल
गर्ल्स
2)जूनियर – 50 मीटर फ्रिस्टाइल
– 100 मीटर फ्रिस्टाइल
बॉयज
3)सीनियर – 50 मीटर फ्रिस्टाइल
– 100 मीटर फ्रिस्टाइल
गर्ल्स
4)सीनियर – 50 मीटर फ्रिस्टाइल
– 100 मीटर फ्रिस्टाइल तरह का प्रतियोगिता आयोजित किया गया
बॉयज
1)जूनियर – 50 मीटर फ्रिस्टाइल
होरील कु 1stसमय 0:36:53
संकर कु 2nd समय 0:37:50
सूरज कु 3rd समय 0:39:93
– 100 मीटर फ्रिस्टाइल अंकित ( 1st )समय=1:30:37
राजा कु 2nd समय =1:45:79
सूरज कु 3rd समय= 1:47:42
गर्ल्स
2)जूनियर – 50 मीटर फ्रिस्टाइल
एंजेल कुमारी =1:18:05 1st
सबनम कुमारी =1:18:32 2nd
कुमकुम कुमारी = 1:18:55 3rd
– 100 मीटर फ्रिस्टाइल
कुमकुम कुमारी 1st = 3:02:72
एंजेल कुमारी 2nd = 3:28:01
मिना कुमारी 3rd = 4:16:31
बॉयज
3)सीनियर – 50 मीटर फ्रिस्टाइल
नितेश कु =0:50:90 1st
रविशंकर मंडल = 0:52:882nd
कंचन भारती = 0:52:90 3rd
– 100 मीटर फ्रिस्टाइल
ईश्वर कु 1st = 0:41:96
नंदू कु 2nd =0:42:67
राहुल कु 3rd = 0:43:02
गर्ल्स
4)सीनियर – 50 मीटर फ्रिस्टाइल
– 100 मीटर फ्रिस्टाइल
आयु 35वर्ष से ऊपर
चैंपियन नितेश कुमार = 10 पॉइंट्स
2) आयु वर्ग 12- 17 जूनियर
चैंपियन एंजेल कुमारी
3) जूनियर वर्ग के बालक
चैंपियन ईश्वर कु 10 पॉइंट्स
ओवर ऑल चैम्पियन एंजेल कुमारी रही
इस प्रतियोगिता के उद्घाटन एवम पुरस्कार वितरण में मेयर श्री मति डॉ वसुंधरा लाल उदाकिशुनगंज के एसडीओ, अध्यक्ष डॉ संजय सिंह,श्री जेड हसन, श्री नसर आलम,विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव टी एम बी यू , प्रो जयशंकर ठाकुर, अभिमन्यु प्रसाद सिंह ट्रैफिक डी एस पी श्री आशीष कुमार सिंह, श्री शिशुपाल भारती श्री जय प्रकाश यादव, प्रवीण जी श्री एस पी कुमार ने इसमें आकर तैराकों का मनोबल बढ़ाया
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें