बिहार के पूर्व विधायक किशोर कुमार ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की ध्वस्त स्थिति को दर्शाती है।
किशोर कुमार ने कहा, “मैं मुकेश सहनी और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूँ। इस दुखद घटना ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमारे प्रदेश में कानून व्यवस्था किस कदर बिगड़ चुकी है। एक सम्मानित और वरिष्ठ नागरिक की हत्या किसी भी सभ्य समाज में अस्वीकार्य है।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की सरकार को तत्काल इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान
बच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया
भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा