नेपाल बराज से पानी छोड़े जाने के बाद सहरसा में कोशी नदी अपने पूरे उफान पर है. ऐसे में पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर बसने वाले लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. आपको बता दें कि नेपाल बराज से 3 लाख 94 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और कोसी नदी के किनारे बसने वाले लोगों को माइकिंग के जरिए सुरक्षित स्थानों जाने की अपील कर रहे हैं.
वहीं sdrf की टीम किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए कोसी नदी में गश्त लगा रही है. कोसी नदी के जलस्तर में जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में जिले के नवहट्टा प्रखंड के पूर्वी तटबन्ध के भीतर कई गांव जलमग्न हो गए हैं.
हालांकि की किसी भी तरह की आपदा की स्थिति से निपटने के लिए sdrf की 24 सदस्यीय टीम पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है. कोसी नदी में ग्राउंड जीरो से जायजा लिया हमारे संवाददाता इंद्रदेव कुमार ने.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें