पुलिस जिला नवगछिया के एक स्कूल में जीवन जागृति सोसायटी द्वारा सीपीआर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर किया सीपीआर यानी कार्डियो पलमोनरी रिससीटेशन, हार्ट अटैक या दुर्घटना के उपरांत जीवन बचाने की महत्वपूर्ण तकनीक है यदि धड़कन और सांस बंद हो जाए या सांस खींच कर ली जा रही हो, तो छाती के सबसे निचले हड्डी से दो उंगली ऊपर छाती के बीचो-बीच दोनों हथेलियों को एक-दूसरे में लॉक कर 100 प्रति मिनट की रफ्तार से छाती दबाया जाता है,
जो दो से तीन इंच तक हो सकता है। प्रत्येक 30 बार चेस्ट कंप्रेशन के बाद नाक बंद कर दो बार मुंह से सांस दिया जाता है। इस प्रक्रिया को जानकर कोई भी आम आदमी किसी की जान बचा सकता है जीवन जागृति सोसायटी इस मुहिम को चला रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सीपीआर सीख सकें और दुर्घटना के समय इसका उपयोग कर किसी की जान बचा सकें। उद्घाटन सत्र के दौरान एसपी पूरण कुमार झा ने कहा कि डॉ. अजय कुमार सिंह और जीवन जागृति सोसाइटी के माध्यम से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना या हार्ट अटैक के बाद जीवन बचाने के लिए सीपीआर का ज्ञान आवश्यक है और इस मुहिम को आत्मीयता से सीखने और सिखाने की अपील की वही जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष के सीपीआर सिखाने की इस मुहिम की प्रशंसा की और स्कूल के डायरेक्टर श्री राम कुमार साहू को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया सीपीआर के साथ-साथ फर्स्ट एड की जानकारी जैसे रक्त स्राव रोकने, हड्डी टूट जाने पर स्पलिंट बनाने, गर्दन के लिए सर्वाइकल कॉलर बनाने और स्ट्रेचर बनाने की विधि भी बताई गई
कार्यक्रम में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष, जदयू के सदस्य, महिला प्रकोष्ठ की कोषाध्यक्ष रूपा साह, संयुक्त सचिव आभा पाठक, नीरज कुमार, मृत्युंजय और अखिलेश सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे स्कूल ने जीवन जागृति सोसाइटी और सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन पर खुशी व्यक्त की।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें