भागवतभागवत

भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत शाहजंगी नवटोलिया में 23 से 29 जून तक श्रीमद भागवत कथा की भक्ति बयार बहेगी जिसको लेकर बाबा बेलानाथ प्रांगण सालेपुर से लगभग 1001 माताओं बहनों ने कलश संकल्पित कर शोभायात्रा में भाग लिया. कलश शोभायात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीण राधे कृष्णा के जयकारे व गाजे बाजे के साथ झूमते नाचते कथास्थल पहुंचे. श्री श्री 108 श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में वृंदावन से पधारे कथाव्यास पंडित आंनदमूर्ति गोपाल भाई ओझा के मुखारबिंद से आज से लगातार 29 जून तक भगवतामृत कि बयार बहेगी.

भागवत
भागवत

इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक संजीव सुमन ने कहा की मुझे ईश्वर से घनिष्ठ प्रेम है इसलिए ऐसे कार्यक्रम कराने पर मुझे आत्मसंतुष्टि मिलती है साथ ही नवटोलिया समाज से मेरा काफी पुराना संबंध रहा है इसलिए मैंने अपने संगठन नव सृजन संघर्ष समिति तथा स्थानीय ग्रामवासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम करवा रहा हूँ.

मौके पर बिकास यादव, पवन यादव, मनीष यादव, अनादि यादव, संजीव यादव, भविष्य राज, जनार्दन यादव, परसुराम यादव, बीरेंद्र यादव, संतोष यादव, श्याम मंडल, सुमन यादव, सरजी शर्मा, दिलीप मंडल, पिक्कू, सचिन, अनिल, पप्पू, मनोहर, आकाश आदि दर्जनों कार्यकर्ता के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *