भारतभारत

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. सेंट लूसिया में खेले गए मैच में रोहित शर्मा और कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया और इसके साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का विजयरथ जारी है. भारतीय टीम ने सेंट लूसिया के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को भी हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. ऑस्ट्रेलिया ने 181 रन बनाए और उसने 24 रनों से मैच गंवा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब भारतीय टीम 27 जून को सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम से भिड़ेगी. ये मुकाबला गयाना के मैदान पर खेला जाएगा.

भारत
भारत

41 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली. भारतीय कप्तान ने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके लगाए. रोहित के अलावा कुलदीप यादव भी जीत के हीरो रहे. कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप ने मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट लिया. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. बुमराह और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.

भारतीय टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. शुरुआत खराब रही, विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा अलग ही मूड में थे. रोहित ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए मिचेल स्टार्क के ओवर में 4 छक्के लगा दिए. उन्होंने महज 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक पूरा करने के बाद वो और ज्यादा खतरनाक हो गए और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ 38 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी की. ब़ड़ी बात ये है कि इसमें पंत का योगदान सिर्फ 15 रन था. रोहित की तूफानी हिटिंग के दम पर टीम इंडिया ने 10 ओवर में 114 रन बनाए और यही वजह है कि टीम इंडिया ने 200 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि रोहित शर्मा अपने शतक तक नहीं पहुंच पाए और वो शतक से 8 रन दूर रह गए

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

वीरेंद्र सहवाग ने दो बड़े खिलाड़ियों को क्यों की निकालने की बात?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *