हस्ताक्षर अभियान में पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों का बड़े पैमाने पर मिला समर्थन.

रेल ओवर ब्रिज निर्माण हेतु हस्ताक्षर अभियान में दूसरे दिन 1273 लोगों ने किये हस्ताक्षर.

दरअसल बिहार के सहरसा में रेल ओवरब्रिज निर्माण लेकर दो दिनो से नव निर्माण मंच के द्वारा चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन जिला व्यवहार न्यालय के मुख्य द्वारा पर हस्ताक्षर हेतु दो स्टाल लगाया गया था जिसमें अधिवक्ताओं और कोर्ट कार्य हेतु आए हुए मोव्वकिल एवं अन्य लोगों के द्वारा इस अभियान का समर्थन करते हुए अपना हस्ताक्षर कर पूरजोर समर्थन दिया। इस हस्ताक्षर अभियान में लगाये गये स्टाल पर नव निर्माण मंच के संस्थापक सह पूर्व विधायक किशोर कुमार, नरेश जायसवाल, त्रिभुवन प्र० सिंह, डॉ सुरेंद्र झा, रोहित आनन्द,दिलीप चौधरी, प्रवीण सिंह हस्ताक्षर ले रहे थे।आज के हस्ताक्षर अभियान में सहरसा में पदस्थापित पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों का बड़े पैमाने पर समर्थन मिला।

आज के हस्ताक्षर अभियान में अधिवक्ता – श्री सुदेश सिंह, हरिसेखर मिश्रा, मनोज यादव, ज्योति कुमार सिंह, दीपक ठाकुर, सूर्य प्रकाश झा, रवींद्र सिंह, सुदीप कुमार सुमन, संगीता सिंह, बबीता कुमारी, आशा राय, रेणु देवी, संजय कुमार लल्लू, निशा सिन्हा, आदित्य ठाकुर, जितेंद्र नाथ झा, पम्पल सिंह सहित अनेको अधिवक्ताओं ने कोर्ट काल हेतु आ रहे गणमान्य लोगो से अपील कर हस्ताक्षर करवाया एवं ओवर ब्रिज की माँग का पुरज़ोर समर्थन दिया। उन लोगों ने कहा कि नव निर्माण मंच का यह अभियान आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि एक अदद से ओवर ब्रिज के लिए सहरसा वासी 33 वर्षों से तरस रहा हैं।सभी जनप्रतिनिधीयों ने कहा कि ओवर ब्रिज का निर्माण शीघ्र करायेंगे – किन्तु ऐसा कौन सा ताकतवर व्यक्ति है जो हर बार उन्हें रोकने में कामयाब हो जाता है।

यह अभियान पवित्र एवं निस्वार्थ है,लोगों ने माना है कि इसका परिणाम अच्छा होगा। मंच के युवा अध्यक्ष अधिवक्ता लुकमान अली ने बताया कि आज दूसरे दिन 68 अधिवक्ताओं, 210 पदाधिकारी व कर्मचारी,50 मोहरिल-कातिव,27 अधिवक्ता लिपिक मुंशी,4 स्टाम्प वेंडर तथा 968 गणमान्य नागरिक ने हस्ताक्षर किया एवं शुभकामना अर्पित किया। इस प्रकार कुल 1273 लोगों ने आज हस्ताक्षर किया।लुकमान ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के तीसरे दिन कल जयप्रकाश उद्यान पार्क एवं महायोगी मेला में हस्ताक्षर हेतु स्टॉल लगाया जाएगा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नवनिर्माण मंच के अभिजीत आनंद,संजीव कुमार सिंह,राकेश यादव,पंकज कुमार झा पिंटू,अंकित सिंह निखिल सिंह,संजीव कुमार शर्मा,नवजोत शाह, नीरज गुप्ता,लोकेश गुप्ता,दीपक पोद्दार,प्रेमसागर मिश्रा,विवेक कुमार शाह,जोहर शाह आदि लोगों ने कार्य किया.

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *