बिहार में बिजली दर बढ़ाने की याचिका बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने मंजूर कर ली है।

मंगलवार को आयोग के सदस्य अरुण कुमार सिन्हा और परशुराम सिंह यादव ने बिजली कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए इसे स्वीकार किया।

कंपनी ने आगामी एक अप्रैल से 4.38 वृद्धि का प्रस्ताव दिया है।

आयोग ने कंपनी को 25 दिसंबर तक बिजली दर बढ़ाने के प्रस्ताव को सार्वजनिक करने को कहा है।

याचिका पर 15 जनवरी तक लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। आम लोग विनियामक आयोग के कार्यालय आकर या ई-मेल या रजिस्टर्ड डाक से सुझाव दे सकते हैं।

19 जनवरी से इस मामले की जनसुनवाई होगी। उत्तर बिहार के दो शहर मोतिहारी व पूर्णिया जबकि दक्षिण बिहार में बिहारशरीफ व सासाराम में जनसुनवाई होगी।

एक फरवरी को ट्रांसमिशन कंपनी, दो फरवरी को नॉर्थ व साउथ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की याचिका पर पटना में जनसुनवाई होगी।

मार्च के तीसरे सप्ताह तक निर्णय आएगा। नई दर एक अप्रैल 2024 से प्रभावी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *