इंडिया’ गठबंधन की बैठक मंगलवार को नई दिल्ली में होगी। बैठक में 27 दलों के नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है।
बैठक में भाग लेने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेता पहुंच गए हैं।
पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहले से ही दिल्ली में हैं।
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा सीएम के साथ सोमवार शाम दिल्ली पहुंचे।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद व उप मुख्यमंत्री सुबह दिल्ली रवाना हो गए थे।
सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
गठबंधन के नेताओं का कहना है कि बैठक में लोस चुनाव के लिए सीट बंटवारे, साझा रणनीति और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है।
हेमंत सोरेन की जगह दो सांसद शामिल होंगे
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बैठक में शामिल नहीं होंगे। शीत सत्र और गुमला में पूर्व निर्धारित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण उनकी जगह झामुमो के सांसद विजय हांसदा, महुआ माजी व झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल होंगे।
इंडिया गठबंधन मोदी को सत्ता से बाहर कर देगा लालू
लालू प्रसाद ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर कर देगा। वह महागठबंधन की दिल्ली में होने वाली बैठक में शिरकत करने के लिए नई दिल्ली पहुंचे थे।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे लालू प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बैठक में सभी सहयोगी दल एक साथ बैठेंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे।
नरेंद्र मोदी के फिर से सत्ता में लौटने के दावे को लेकर पूछे गए सवाल पर नाराजगी जताते हुए कहा कि रोज यही बात पूछते हैं, क्या हैं नरेंद्र मोदी, आएंगे, तो आएं। महागठबंधन की बैठक में हम सभी दल जा रहे हैं। मिलकर लड़ेंगे और इनको हटाएंगे।