शिक्षा विभाग ने राज्य के तीन जिलों के डीईओ और डीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा है कि क्यों न आपलोगों को निंदा की सजा दी जाये।
इनमें सारण, सीवान और समस्तीपुर के डीईओ-डीपीओ शामिल हैं। विभाग ने कहा है कि एक ही विद्यालय में रिक्ति से अधिक शिक्षकों का पदस्थापन हो गया है, जो गंभीर लापरवाही और आदेश के उल्लंघन का द्योतक है।
निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने इसको लेकर समस्तीपुर के डीईओ मदन राय, डीपीओ (स्थापना) नरेंद्र कुमार सिंह, सारण डीईओ कौशल किशोर, डीपीओ (स्थापना) दिलीप कुमार सिंह और सीवान के डीईओ मिथिलेश कुमार और डीपीओ (स्थापना) अवधेश कुमार को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है।
विभाग ने कहा है कि आपके जिला में स्कूल आवंटन में शिक्षकों का एकीकरण नहीं किये जाने और मुख्यालय स्तर पर उनके पदस्थापन के अंतिम चरण में किये गये सत्यापन के क्रम में वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं किये जाने के कारण एक ही स्कूल में अधिक शिक्षकों का पदस्थापन हो गया है।