जब हम सरकार में नहीं थे तो पहले क्या हो रहा था? बिजली की स्थिति पहले क्या थी आप ही बताइए? जब हम लोगों को कम करने का मौका मिला तो हम लोगों ने कितना काम किया। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री वीरेंद्र यादव के तरफ इशारा करते हुए कहा कि – यह कहते हैं कि 20 साल से मंत्री हैं अब हम कितना दिन रहेंगे तो हम कह दिए हैं कि आप ही को करना है आप ही को रहना है। और यदि नहीं करेगा काम तो हम ही छोड़ कर चले जाएंगे। समझ गए ना चुपचाप रहिए। यह बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं है।
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में बिजली कंपनी के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में शिरकत करते हुए बड़ी बात कह डाली। सीएम नीतीश अपने कैबिनेट के सबसे सीनियर मंत्री यानी विजेंद्र यादव को कहा कि आप कह रहे हैं कि 20 साल से हम ऊर्जा विभाग में मंत्री हैं अब काम नहीं करेंगे तो एक बात समझ लीजिए काम आपको ही करना पड़ेगा और यदि आप काम नहीं करेंगे तो हम भी छोड़कर चले जाएंगे इसलिए चुपचाप कम कीजिए। काम आप कर रहे हैं और अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए इधर-उधर कुछ भी मत बोलिए।
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि क्या हुआ था आपकी बोलिए ना जब हम लोग आए थे तो मात्र 700 मेगावाट बिजली मिलती थी। वह तो विजेंद्र जी थे है जो ध्यान देते थे। हम अपना जहां जाते थे ना ससुराल 8 घंटा में बिजली खत्म हो जाता था। तो यही करवा कर बेचारे 8 से 10 घंटा करवा देते थे। पटना की ही बात हम कह रहे हैं। सब हालात जो था वह किसी से छुपा हुआ तो नहीं है।
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने फिर मंत्री विजेंद्र यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जब हम लोग को मौका मिला तो हम लोगों ने कितना तेज़ी से काम किया। आज सब जगह पहुंचा दिया गया बिजली की सुविधा। आप खुद बताइए बिजली खरीदने में सरकार को कितना पैसा लगता है और हम कितना सस्ता दर पर बिजली दे रहे हैं। तो आप भाई काम कर रहे हैं तो कम कीजिए इधर-उधर कुछ मत कीजिए और बोलिए। नहीं आगे से बोलिएगा खड़ा होकर बोलिए कि नहीं बोलेंगे। विश्व में कहे आप इधर-उधर करने लगते हैं एकदम बुलंदी से कम कीजिए थोड़ा बहुत काम है