राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार को नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली के कोर्ट में उपस्थित होने से राहत मिली है।
सोमवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान वरीय अधिवक्ता की ओर से पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को उपस्थिति से छूट दिए जाने का अनुरोध किया गया। इस अनुरोध को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
इस मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को निर्धारित की गयी है। इस मामले में सीबीआई ने 18 मई 2022 को केस दर्ज किया था और 4 जुलाई 2023 को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी।
पिछली सुनवाई में लालू प्रसाद एवं उनके परिवार के आरोपी बनाए गए सदस्य कोर्ट में उपस्थित हुए थे।
हालांकि, इस सुनवाई के दौरान वे मौजूद नहीं थे।
तेजस्वी को जापान जाने की कोर्ट से मिली अनुमति
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को नौकरी के बदले जमीन मामले की सुनवाई कर रही कोर्ट ने विदेश जाने की अनुमति दे दी है।
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान तेजस्वी को जापान जाने की मंजूरी दी।
साथ ही, उनका पासपोर्ट भी रिलीज कर दिया।
जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव एक सरकारी कार्यक्रम में 24 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जापान यात्रा पर जा रहे हैं।