बागीचे और बधार में बैठकर भोले-भाले लोगों को लक्की ड्रा का झांसा देकर ठगने वाले अंतरजिला गिरोह के 20 साइबर शातिरों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
इनमें किसान, मजदूर और स्कूली छात्र शामिल हैं।
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव के बगीचे व टाटी मीर बिगहा गांव के बधार में छापेमारी कर इन्हें दबोचा गया।
इन अपराधियों के पास से 25 मोबाइल, 115 पेज कस्टमर डाटा व 22 नोटबुक बरामद किये गये।
ठगों में नवादा के अलावा गया, नालंदा, शेखपुरा व जमुई जिले के हैं। रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ ने बताया कि छापे के दौरान कई अपराधी भाग निकले।
लकी ड्रॉ निकलने व धनी फायनेंस से लोन दिलाने के नाम पर उपभोक्ताओं को फोन कर ठगी की जा रही थी।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि कस्टमर डाटा में उपलब्ध मोबाइल नंबरों पर फोन कर लकी ड्रॉ में 7 लाख 80 हजार रुपये निकलने की बात कही जाती थी।
इसके बदले कार लेने पर उन्हें एक खाता नंबर पर 1999 रुपये जमा करने को कहा जाता था। कार की डिलीवरी तीन दिनों में किये जाने का आश्वासन दिया जाता था।
कार नहीं लेने पर 10 मिनट में रुपये खाते में पहुंचने का झांसा दिया जाता था।