गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गांव में लगातार बारिश होने से जल जमाव की स्थिति बन गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में करीब सैकड़ों घरजल जमाव से प्रभावित है:
पानी की निकासी नहीं होने से कारण हीने से जल जमाव है, जिससे पानी पूरी तरह सड़ गया है, और पानी से बदबू आ रहा.
लोगों का यह कहना है कि जल जमाव से डेंगू का खतरा मंडरा रहा है. कोई जनप्रतिनिधि पानी निकासी की समस्या को सुलझाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं.
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि घर में पानी घुस गया है जिसमे बहुत सी कठिनाई हो रही है। और मेरा काम सब भी ठप हो चुका है जो मेरा मील था मील के अंदर भी पानी आ गया है मजबूरी मे उसे बंद करना पड़ा है।
वहीं गोपालपुर ब्लॉक व उच्च विद्यालय सैदपुर प्रोजेक्ट गर्ल हाय स्कूल सैदपुर जाने वाले रास्ते मे भी जल जमाव रहने से आने जाने वाले बच्चों को समस्या हो रही है ।