बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है, जहां जमालपुर रेल इंजन कारखाना में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एस्बेस्टस की छत पर काम कर रहे तीन मजदूर अचानक नीचे जमीन पर गिर गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है।
तीनों घायल मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। नाजुक हालत में तीनों को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी और पुलिस पहुंची है। हादसा कैसे हुआ फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।