ईडी की विशेष टीम ने जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ को बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार राजस्व चोरी, आपराधिक गतिविधि और बालू के अवैध कारोबार से धन उगाही के आरोप में इनकी गिरफ्तारी हुई है। राधाचरण को आरा के अनाइठ में बिहारी मिल के पास उनके फॉर्म हाउसनुमा आवास से ईडी ने गिरफ्त में लिया। इसके बाद उन्हें पटना स्थित ईडी कार्यालय में रात करीब 9 बजे लाया गया। एमएलसी को गुरुवार को ईडी की विशेष अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।
गिरफ्तारी से पहले बुधवार को सुबह से शाम तक आरा में राधाचरण के 4 और पटना में 2 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान अनाइठ स्थित आवास में एमएलसी से लंबी पूछताछ भी की गई।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान जब्त संवेदनशील दस्तावेजों और इनमें दर्ज जानकारी को लेकर उनसे सवाल-जवाब किये गये।
सूत्रों ने बताया कि सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं देने पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
छापेमारी के दौरान उनके आरा और पटना स्थित ठिकानों से कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए गए हैं। इसमें निवेश और अवैध लेनदेने से जुड़े कागजातों की संख्या अधिक है।
सूत्रों के मुताबिक, उनसे अवैध लेनदेन के अलावा इससे जुड़े अन्य कई पहलुओं पर पूछताछ की गई।
हालांकि, कागजात के अलावा किसी ठिकाने से किसी तरह की चल संपत्ति की बरामदगी की आधिकारिक सूचना नहीं है। आरा में एमएलसी के दो आवासीय परिसर, एक रिसॉर्ट और एक होटल हैं। वहीं, पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित आवास में बेटा कन्हैया कुमार रहता है। यहां ईडी की टीम ने घंटों छानबीन की। ईडी सूत्रों के अनुसार फिलहाल छापे में जब्त कागजातों की सघन जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ अहम खुलासा संभव है।