बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में वे तमाम गुण मौजूद हैं, जो प्रधानमंत्री पद के लिए होने चाहिए।
वे पीएम पद के लिए योग्य हैं। जदयू मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने एक बार फिर यह बात दुहराई है।
मीडिया से बातचीत में मंगलवार को उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने प्रधानमंत्री पद के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, इस पर सर्वसम्मति है।
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के पीओके के भारत में मिल जाने से संबंधित बयान पर प्रतिक्रया देते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त ऐसे सवाल उठाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का यह प्रयास है।
हालांकि, यह चुनावों तक सीमित नहीं रहना चाहिए।
