राज्य सरकार के निर्देश पर 21 हजार 391 पदों पर सिपाही बहाली को लेकर परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है।

परीक्षा एक, सात और 15 अक्टूबर को दो-दो पालियों में होगी।

गया को छोड़कर अन्य 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी।

अभ्यर्थियों को सुबह आठ बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी।

इसके लिए दोपहर एक बजे केंद्र पर पहुंचना होगा। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सभी डीएम को सभी 529 केंद्रों पर जैमर लगाने तथा परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक हाजिरी व फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया है।

परीक्षार्थियों की अंगुलियों के निशान व फोटो रिकॉर्ड किए जाएंगे ताकि अगले चरण की परीक्षा में उसका मिलान हो सके।

12 सितंबर से पर्षद की वेबसाइट से ई प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें ही केंद्र की जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *