उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करना है और यह बड़ी पार्टी होने के नाते राजद की बड़ी जिम्मेदारी है।

उन्होंने हरेक बूथ पर राजद कार्यकर्ताओं की मजबूत उपस्थिति पर जोर दिया और कहा कि बूथ पर कार्यकर्ताओं को डटे रहना है।

कार्यकर्ताओं की बातों को मंत्री व विधायक सुनें एवं उनकी समस्याओं का उचित समाधान अवश्य करें।

श्री यादव सोमवार को 5 देशरत्न मार्ग स्थित अपने आवास पर दक्षिण बिहार के चार प्रमंडलों पटना, मगध, भागलपुर एवं मुंगेर के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, प्रमंडलीय प्रभारी महासचिव एवं पूर्व प्रत्याशी के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस बैठक में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदयनारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित सभी मंत्री व दक्षिण बिहार से आने वाले विधायक भी शामिल हुए।

तेजस्वी ने कहा कि मंत्री व विधायक सरकार व कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करें। लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकता है इसलिए हरेक बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता अवश्य रहे।

गौर हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर राजद के दो दिवसीय बैठक के पहले दिन रविवार को उत्तर बिहार के पांच प्रमंडलों के सभी जिला अध्यक्षों एवं प्रमंडल प्रभारी महासचिवों के साथ बैठक आयोजित की गयी थी।

दोनों दिन की बैठक में बूथ कमेटी के गठन पर जोर दिया गया और कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर संगठित होने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *