टीएमबीयू ने पहली बार शुरू हुए चार वर्षीय स्नातक कोर्स के कंटीन्युअस इंटरनल एसेसमेंट पहले तीन महीने पर होनी है।
नियमित सत्र के अनुसार सितंबर में तीन महीना पूरा हो जाएगा।
इसी को देखते हुए इस परीक्षा की तैयारी विवि प्रशासन ने शुरू कर दी है।
इसको लेकर प्रतिकुलपति ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक भी की है। बैठक में बताया गया कि नए पाठ्यक्रम के तहत अब सभी कॉलेजों का नया कोड होगा।
इसका खाका तैयार किया गया है, जिसे अंतिम रूप देना बाकी है। अब तक जो तैयारी है उसके अनुसार छात्र जिस कॉलेज का है उसके एडमिट कार्ड पर उस कॉलेज के नाम के शुरू के तीन या दो अक्षर (अंग्रेजी वर्णमाला) के साथ 001 या 002 या 003 लिखा रह सकता है।
बताया कि अब ऑनर्स व सब्सिडियरी की जगह अब मेजर कोर्स वर्क और माइनर कोर्स वर्क ने हो गया है।
इसलिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म का फॉर्मेट में ऑनर्स व सब्सिडियरी की जगह मेजर कोर्स वर्क व माइनर कोर्स वर्क को जोड़ा गया है।
कॉलेज ही छात्रों के रजिस्ट्रेशन नंबर जारी करेंगे। जानकारी हो कि नए कोर्स वर्क में हर साल दो सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं। इन सेमेस्टर की परीक्षाओं के पहले मिड टर्म यानी कंटीन्युअस इंटरनल एसेसमेंट परीक्षा होगी।