आरपीएफ की टीम ने बांका जिले से एक रेल टिकट के दलाल को बुधवार को गिरफ्तार किया है।

उसके पास से आरपीएफ ने एक लाख रुपये से ज्यादा का रेल टिकट, लैपटॉप, मोबाइल आदि बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपित की पहचान बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के औरिया चिहार गांव निवासी अबदुल्ला के रूप में हुई है।

उसे रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि मालदा डिवीजन के आरपीएफ के डिवीजनल सिक्योरिटी कमिश्नर (डीएससी) ऑफिस से एक पत्र मिला।

उसमें अबदुल्ला द्वारा निजी आईडी से अवैध तरीके से रेल टिकटों की बिक्री ज्यादा रुपये लेकर करने की सूचना थी।

इस सूचना के बाद इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में एएसआई अंजू कुमारी, एसआई शरद् कुमार सुमन, सीटी राजकुमार, प्रभात कुमार मंडल ने बाराहाट में अंजार आलम के दुकान में छापेमारी की, लेकिन दुकान बंद मिला।

आसपास पता करने पर जानकारी मिली की एक व्यक्ति 200 से 300 रुपये अतिरिक्त लेकर रेल टिकटों की खरीद-बिक्री करता है।

इसके बाद टीम ने चिहार स्थित सीएससी सेंटर में छापेमारी की। वहां अबदुल्ला अपने निजी आईडी से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने में लगा था।

आरपीएफ टीम को देखते ही उसने दुकान से भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

आरपीएफ ने उसकी दुकान से अलग-अलग एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग स्थानों के लिए ऑनलाइन टिकट बरामद किया है।

उसे जब्त कर लिया गया है। छापेमारी के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई थी।

जांच का जिम्मा एसआई अमरकांत यादव को सौंपा गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि इसके पूर्व भी कई टिकट दलालों को दबोचने में कामयाबी हासिल हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *