शहरी इलाकों में बुधवार को भी बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी कम नहीं हुई।
मंगलवार रात तेज बारिश से कुछ इलाकों में बिजली गुल रहने के बाद सुबह भी परेशानी जारी रही।
बारिश के कारण मंगलवार की रात में पेड़ गिरने, तार गिरने, फॉल्ट होने से अलग-अलग इलाकों में रात में बत्ती गुल रही।
बलबाचक के पास भी पेड़ गिर जाने व सिमरिया इलाके में तार गिरने के कारण घंटों बिजली गुल रही।
इसका असर बुधवार सुबह भी दिखा। बुधवार सुबह 8 बजे इशाकचक पानी टंकी के पास तार गिरने से इलाके में दो घंटा बत्ती गुल हो गई। सिकंदरपुर में सुबह 10 बजे तार टूट गया।
जब दोपहर साढे 12 बजे बिजली आयी तब सिकंदरपुर में राहत मिली। वहीं, मंदरोजा, कमलनगर में सुबह 8 बजे फेज उड़ने के कारण दो घंटा से अधिक बत्ती गुल रही।
लहेरीटोला में हाईवोल्टेज से उपभोक्ताओं को परेशानी हुई।