मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भीमकित्ता गांव में शुक्रवार देर रात नशीली पदार्थ लेने गए दो युवकों ने एक बासा में सोए दो युवकों के सामान की चोरी करने का प्रयास किया।
आवाज सुनकर सोए हुए युवकों की नींद खुल गई। इसके बाद दोनों बदमाश भागने लगे।
बदमाशों ने चोरी किए गए मोबाइल फोन को मौके पर ही छोड़ दिया और एक चांदी की राखी लेकर भाग गए।
वहीं दोनों बदमाश युवकों का ऑटो स्टार्ट रख इंतजार कर रहे चालक को लोगों ने महमतपुर चौक के पास पकड़ लिया।
उसने दोनों भागे युवक के बारे में बताया कि वे लोग ब्राउन शुगर खरीदने के लिए भीमकित्ता गांव गए हुए थे।
उसी दोनों का इंतजार हम यहां सड़क पर कर रहे हैं। हमलोग चोर नहीं हैं।
ग्रामीणों ने जब दोनों युवकों के बारे में चोरी करने की बात ऑटो चालक को बताई तो वह भी भागने की कोशिश करने लगा। ग्रामीणों ने मधुसूदनपुर पुलिस को बुलाकर ऑटो चालक को उनके हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को लिखित शिकायत देने के लिए कहा गया है। शनिवार दोपहर ग्रामीणों ने कार्रवाई करने से पुलिस को मना कर दिया।