खाद्य एवं आपूर्ति संरक्षण विभाग ने टमाटर की कीमत को लेकर पोर्टल पर अपडेट किया है।
सिर्फ सुपौल को छोड़ दें तो वास्तविक बाजार भाव के करीब प्रशासन का भी भाव पोर्टल पर बताया जा रहा है।
सबसे बड़ा सुधार नवादा में आया है। नवादा में जहां एक सप्ताह पहले कीमत 150 रुपये के करीब बताई गई। वहीं अब 50 रुपये किलो बताया जा रहा है।
खुदरा बाजार में 45-50 रुपये ही कीमत है। पोर्टल के मुताबिक अभी भागलपुर में 54, बांका में 65, पूर्णिया में 82, कटिहार में 61, अररिया में 52, खगड़िया में 58, बांका में 65, जमुई में 60, किशनगंज में 73, लखीसराय में 65, मधेपुरा में 38 और सुपौल में 120 रुपये किलो बताया जा रहा है।
बता दें कि हिन्दुस्तान ने 25 अगस्त के अंक में कोसी-सीमांचल और अंग क्षेत्र के जिलों में टमाटर के सरकारी व वास्तविक कीमत में अंतर पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी।
जिसके बाद संबंधित जिलों ने सुधार किया।