बिहार के उन जिलों में बेकार पड़े हवाई अड्डों के दिन फिरने वाले हैं, जहां कभी हवाई जहाज उतरा ही नहीं।
हवाई अड्डा मैदान में चार्टर प्लेन के लायक रनवे की सुध अब सिविल विमानन निदेशालय ने ली है।
भागलपुर समेत प्रदेश के छह जिलों में एयरपोर्ट का रनवे दुरुस्त करने की तैयारी विमानन निदेशालय ने शुरू की है।
निदेशालय ने भागलपुर, सहरसा, किशनगंज, सुपौल, बेगूसराय व पश्चिमी चंपारण में हवाई अड्डा के रनवे की मरम्मत कराने के लिए डीएम को पत्र भेजा है।
पत्र की कॉपी पथ निर्माण विभाग को भी दी गई है।
पत्र में मरम्मत के लिए खाते में राशि भेजे जाने की भी जानकारी दी गई है। सभी छह जिलों के रनवे पर मरम्मत कार्य में 27 करोड़ 80 लाख 54 हजार एक सौ रुपये खर्च होंगे।