भागलपुर जिले के नाथनगर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में इनका असर युवा पीढ़ी के बच्चों पर भी पड़ रहा है।इससे बच्चों का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है।नशीली पदार्थों के सेवन के लिए युवा अक्सर अपराध से नाता जोड़ रहे है।तंबाकू,नशीली दवाइयां,के सेवन से स्मैक का सेवन करने लगे है।नशीली दवाओं एवं नशीले मादक पदार्थों की पहुंच बड़े-बड़े महानगरों से होते हुए छोटे शहरों, कस्बों के गलियारों से होते हुए गांवों तक पहुंच चुकी है।वहीं नाथनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय करेला में नशेड़ियों लगने वाले अड्डा से विद्यालय कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षक शिक्षिका भी इससे परेशान है।विद्यालय की सीढ़ियों पर और अन्य जगहों पर माचिस की तिल्लियां,सिल्वर पेपर, समेत अन्य कई नशीली पदार्थों के बोतल देख अंदाजा लगाया जा सकता है की अक्सर यहां नशेड़ियों का अड्डा लगता है।जिससे विद्यालय व आसपास का माहौल खराब हो रहा है।विद्यालय के निर्धारित समय पर बंद हो जाने के बाद नशेड़ियों के द्वारा अड्डा लगाया जाता है।विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं विद्यालय आने से परहेज करते है।

अक्सर विद्यालय के समय में भी असामाजिक तत्वों के लोग विद्यालय का चक्कर लगाते रहते है।जिससे विद्यालय आने वाले छात्र छात्राएं असहज महसूस कर रहे है।वहीं मध्य विद्यालय करेला के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सुमन बताते है की सामाजिक और प्रशासनिक पहल कर समाज में बदलाव लाया जा सकता है।विद्यालय के मंदिर में इस तरह नशेड़ियों का जमावड़ा लगना अच्छी बात नही है।

उन्होंने कहा की नशेड़ियों के जमावड़े से पूरा विद्यालय परिसर गंदा कर छोड़ देते है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।विद्यालय की खिड़कियां,बिजली की वायरिंग समेत अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त और चोरी की घटना घटित हुई है।विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक के द्वारा मधुसुदनपुर थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।मामले पर मधुसुदनपुर थानेदार महेश कुमार ने कहा की इस तरह की गतिविधि की जानकारी आज मिली है।करवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *