इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या छह एन के डाउन स्ट्रीम पास में शाम को 70 से 80 मीटर के दायरे में अचानक कटाव शुरू हो गया।
बनाए गए एपरोन भी गंगा में समाहित हो गया। कटाव की भयावता देखकर लोगों में खलबली मच गई।
कटाव स्थल पर जल संसाधन विभाग की तरफ से बचाव के लिए बालू भरी बोरियां व बड़े-बड़े वृक्ष काटकर लगवाया, लेकिन नाकाफी साबित हो रही थी।
गौर हो कि पहले भी स्पर संख्या छह एन व सात तक बोल्डर पीचिंग कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा करवाया गया था।
गंगा में पानी घटने के बावजूद भी कटाव होने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
कटाव की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण कटाव स्थल पर पहुंचे।
ग्रामीणों के द्वारा भी कटाव स्थल पर सहयोग किया जा रहा था.
वही देर रात्रि में विभाग के कड़ी मशक्कत के बाद कटाव को कंट्रोल किया गया है.
कटाव की सूचना पर पहुंचे पदाधिकारी
जल संसाधन विभाग के अभियंता, अधीक्षण अभियंता ,जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर कटाव रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
कटाव के भयावता देखकर आसपास की ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।
वहीं गुरुवार की दर शाम नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार,एसडीपीओ दिलीप कुमार भी बांध पर पहुंचकर स्थल को देखा।
नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि कटाव की स्थिति पूर्णतया निरंतर में है।
विभाग के लोग बचाव के लिए कार्य कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति काबू में है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260