भागलपुर के बरारी में बर गाछ चौक के समीप मेदुर्गा मंदिर प्रांगण में जीवन जागृति सोसाइटी के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा महिला जनित बीमारियों एवम कैंसर से बचाव हेतु कार्यक्रम के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं का स्वास्थ्य जांच भी किया गया। सर्वप्रथम प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्री मति अरुणिमा सिंह, कोषाध्यक्ष आभा पाठक, श्री मति रूबी दास एवम उक्त मुहल्ले की समाजिक कार्यकर्ता श्री मति मेनका ने मुख्य वक्ता के रूप में आई स्त्री एवम प्रसूति रोग विषेशज्ञ डॉ शांतवना को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने केंसर क्या है, क्यों इतना खतरनाक है और आरम्भिक अवस्था में ही इसकी जानकारी होना क्यों आवश्यक है के बारे में उपस्थित महिलाओं को बताते हुए कहा कि कैंसर अंत नहीं सिर्फ रुकावट है, यादि यह शुरुआत में पकड़ में आ जाए तो ज्यादातर कैंसर का सफल इलाज संभव है और यादि पहचान में देर हो जाए तो धनवान व्यक्ति भी इसके जंग में हार सकता है। अतः इसके आरम्भिक लक्षणों जैसे बढ़ता हुआ गांठ, मुंह में छाले जो ठीक नहीं रहे हो, कोई मस्सा या तिल का अचानक बड़ने लगना, मसूड़े से रक्त स्राव या लाल चकत्ते, कब्जियत या लगातार पतला पैखाना, वजन कम होने लगना पेसाब से रक्त स्राव ईत्यादि लक्षण आने पर तुरंत चिकत्सक से संपर्क करें।
वहीं डॉ शांतवना ने बच्चेदानी के कैंसर के बारे में बताया कि लंबे समय से श्वेत प्रदर, बेवजह और बेसमय रक्त स्राव होना, संभोग के पश्चात रक्त स्राव ईत्यादि इसके लक्षण हैं। ऐसा लक्षण आने पर पैप स्मियर टेस्ट किया जाता है। बच्चियों एवम महिलाओं को इससे बचने के लिए टीके भी उपलब्ध हैं। स्तन कैंसर के बारे में बताया कि जहां बच्चेदानी का कैंसर उम्रदराज महिलाओं में ज्यादा होता है वहीं स्तन कैंसर 40 के उम्र के आसपास ज्यादा होता है। इसके आरम्भिक लक्षण स्तन में गांठ पड़ना है, इसके आगे का लक्षण स्तन में नारंगी जैसा, सिकुड़न आना, निपल धंसने लगना, निपल से रक्त स्राव , कांख में गांठ इत्यादि।
इसको मामोग्राफी के द्वारा साबित किया जाता है।यादि इसे गांठ के समय पहचान लिया जाए तो इसके पूर्ण रुप से ठीक होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है ।इसके उपरांत डॉ शांतवाना ने महिलाओं एवम किशोरावस्था में जा रही बच्चियों को महावारी संबंधी समस्याओं के बारे में बताया कि आप कुछ भी छुपाएं नही कोई भी शंका होने पर तुरंत चिकत्सक से परामर्श लें। महावारी में दर्द होना या अनिमितयता सामान्य प्रक्रिया होती है लेकिन इसे नजर अंदाज करना खतरनाक हो सकता है।
अतः बिना संकोच के सरकारी या प्राईवेट डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए
इस जागरूकता कैंप में 77महिलाओं ने शिरकत किया।उपस्थित सभी महिलाओं को मुफ्त सेनिटरी नैपकिन भी दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन में श्री मति आभा पाठक ने कैंप का आयोजन हेतु बरारी की महिला समाजसेवी , पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्यासी श्री मति मेनका एवम महिला चिकित्सक श्रीमति शांतवना को धन्यवाद दिया
:डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260