बेगूसराय जिले के बरौनी स्थित NCC केम्प मे 2 बिहार बटालियन girls एनसीसी sm कॉलेज 9 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेने पहुची है इसमें आईजीजीबीसी भी शामिल हैं। इस शिविर में SM college 2nd Bihar girls NCC Battalion एवं उत्तर बिहार के जिले सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली एवं मुजफ्फरपुर के सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों से आये 600 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
![](https://i0.wp.com/apnabiharjharkhand.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230616-WA0024.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
कैम्प में इन्हें ड्रिल प्रशिक्षण, शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार चलाने का प्रशिक्षण, फायरिंग प्रशिक्षण, क्षेत्रकला एवं युद्ध कला का प्रशिक्षण, मानचित्र पढ़ने का, प्रशिक्षण दिया जाएगा । वही शिविर के दौरान कैडेटों को मुख्यतः सिमुलेटर माध्यम से फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा शिविर के प्रथम दिन एनसीसी कैडेटों का रजिस्ट्रेशन संपन्न हुआ।
![](https://i0.wp.com/apnabiharjharkhand.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230616-WA0025.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
शुभारंभ करते हुए संबोधन में शिविर के कैडेटों को एनसीसी के उद्देश्य एकता एवं अनुशासन के बारे में बताया।साथ ही साथ कैडेटों को शिविर के दौरान विभिन्न तरह के सामाजिक दायित्व एवं पारस्परिक सहयोग की भावना से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करके प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। शिविर के दौरान कैडेटों को फौजी जीवन की शैली से कहते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस शिविर में भागलपुर से रिमझिम रानी के नेतृत्व में साक्षी ,अंकिता, तनु, दुर्गेश नंदिनी,आंचल ,बसंती ,सहित 26 लड़कियां शामिल हुई है
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260