गोपालपुर प्रखंड के लेखापाल एवं प्रमुख पति के बीच शनिवार को किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान खाना पर बैठे लेखापाल रोहन कुमार को प्रमुख पति दिनकर चौधरी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते लात, जूता, घूसा से पीटने का मामला सामने आया है।
घटना के बाद वहां पर मौजूद प्रखंडकर्मी हतप्रभ रह गये और वहां से भागने लगे। मामला बिगड़ता देखकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले में हस्तक्षेप किया। इसी बीच लेखापाल रोहन कुमार नीचे में ही एक बाथरूम में घुसकर अपनी जान देने का प्रयास किया, जिस पर मौजूद प्रखंड कर्मियों द्वारा तत्काल बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उन्हें सकुशल बाहर निकाला।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने घटना की जानकारी तत्काल डी पीआरओ, जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी को दिया।
घटना की सूचना पर गोपालपुर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ गोपालपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। घटना के बाद प्रखण्ड के कर्मी काफी आक्रोशित दिखे। वे लोग प्रखंड प्रमुख के पति दिनकर चौधरी पर काफी आक्रोशित थे। मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख दिनकर चौधरी ने कहा कि लेखापाल रोहन कुमार हम लोगों के फोन करने पर सही जवाब नहीं देते हैं।
फोन रिसीव नहीं करने के कारण हम लोगों ने कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी सूचना भी दी है लेकिन इनके द्वारा कोई सहयोग नहीं किया जाता है।
हम लोगों ने ऐसी कोई घटना नहीं की जिससे किसी को मारपीट लगी हो। वही इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी वीना कुमारी चौधरी ने कहा कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रमुख पति द्वारा लेखापाल के साथ विवाद कर कुछ घटना की गयी है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि इस संबंध में पीड़ित लेखपाल द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं ” गया है।
कहते है एसडीओ
एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि घटना की सूचना गोपालपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने दी है। लेखपाल द्वारा अगर लिखकर दिया जाएगा तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260