साउथ के सुपरस्टार और बॉक्स ऑफिस के ‘बाहुबली’ प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष‘ का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के किरदार तक सभी को बड़े पर्दे पर देखना अपने आप में बेहद रोमांचक होने वाला है. ओम राउत की इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था. माना जा रहा है कि प्रभास की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सकती है.
प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष की रिलीज में अब चंद दिन बचे हैं. 16 जून को ये फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. ऐसे में इसके आस पास रिलीज़ हो रही फिल्मों पर इसका क्या असर पड़ेगा? इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल अजय देवगन की फिल्म मैदान 23 जून को रिलीज़ होनी थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज़ को एक बार फिर टाल दिया है. माना जा रहा है कि ये फैसला आदिपुरुष की रिलीज़ को देखते हुए ही लिया गया है.
आदिपुरुष का बजट करीब 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में बाहुबली फेम प्रभास जैसा सुपरस्टार है. इसमें सैफ अली खान और कृति सेनन जैसे दिग्गज स्टार्स की मौजूदगी भी है. इस फिल्म से आस पास रिलीज़ होने वाली फिल्मों के डरने की एक वजह और सबसे बड़ी वजह ये भी है कि फिल्म रामायण पर बेस्ड है. यानी आस्था भी इससे जुड़ा है और इसलिए इसकी अपील एक बड़े वर्ग तक है. भगवान राम और मां सीता की कहानी को बड़े परदे पर देखने के लिए लोग लंबे वक्त से इंतज़ार में थे. ऐसे में इसकी रिलीज़ हर उस शख्स के इंतज़ार का अंत करेगी.
दरअसल इसी साल 25 जनवरी को फिल्म पठान रिलीज़ हुई थी. ये भी बड़े बजट की फिल्म थी और इसका क्रेज़ बहुत ज्यादा था. शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार की मौजूदगी की वजह से फिल्म ट्रेंड में थी. इसका असर ऐसा हुआ कि इसके करीब एक महीने बाद रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म को भी दर्शक नहीं मिले थे.पठान ने 540 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया था. वहीं सेल्फी जो की 24 फरवरी को आई थी उसने बस 17 करोड़ ही कमाए थे.
कार्तिक के लिए खतरे की घंटी इसलिए भी है क्योंकि पठान की रिलीज़ के करीब तीन हफ्ते बाद आई कार्तिक और कृति सेनन की शहज़ादा का भी बुरा हाल हुआ था. रिपोर्ट्स् के मुताबिक पठान का असर फिल्म पर ऐसा पड़ा कि ये 50 करोड़ की कमाई भी न कर सकी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आदिपुरुष के दो हफ्ते बाद रिलीज़ हो रही सत्यप्रेम की कथा पर आदिपुरुष का असर पड़ सकता है और फिल्म को नुकसान हो सकता है. हालांकि तारीख बदलेगी या नहीं इसको लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं आई है.
आदिपुरुष की धमाकेदार रिलीज की वजह से अजय देवगन की फिल्म मैदान की रिलीज डेट एक बार फिर टाल दी गई है. फिल्म मैदान को पहले 23 जून को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब एक बार फिर इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई है.
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260