संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE की राजधानी दुबई दुनिया भर में व्यापार और पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र है. सालों से यह दुनिया के तमाम मुल्कों के लोगों के लिए धरती का स्वर्ग माना जाता रहा है. यहां की चमक-दमक हर किसी को आकर्षित करती है. एक आंकड़े के मुताबिक यहां 200 से ज्यादा देशों के लोग रहते हैं. इसलिए इसे विविध संस्कृति का शहर भी कहा जाता है.
दुबई में भारत और पाकिस्तान के लोग भी बड़ी तादाद में रहते हैं. लेकिन ऐसा समझा जा रहा है कि साल 2023 में यहां की जनसंख्या में काफी इजाफा हुआ है. भारत और पाकिस्तान दोनों ही मुल्कों के लोगों की संख्या काफी बढ़ी है.
माना जा रहा है कि पाकिस्तान की राजनीतिक अस्थिरता के चलते दुबई में पाकिस्तानियों की संख्या पहले के मुकाबले और भी बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना महामारी के बाद इन जगहों पर भारतीयों की संख्या में भी पहले से काफी इजाफा हुआ है.
दरअसल कोरोना महामारी के बाद यूएई के शहरों में प्रवासियों के पैटर्न में बड़े पैमाने पर बदलाव आया है. आज की तारीख में 200 से अधिक देशों के नागरिकों ने संयुक्त अरब अमीरात में अपना घर बना रखा है. आने वाले सालों में इसके और भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
2023 में संयुक्त अरब अमीरात की जनसंख्या 10.17 मिलियन आंकी गई है, जिसमें साल 2022 के मुकाबले 0.89% की वृद्धि हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मई 2023 तक दुबई की आबादी 3.57 मिलियन थी. वहीं 2023 में संयुक्त अरब अमीरात में अब तक प्रवासियों की जनसंख्या 9.0 मिलियन है.
ग्लोबलमीडियासाइट.क़ॉम के मुताबिक साल 2023 में अब तक संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय प्रवासियों की संख्या 2.80 मिलियन है. वहीं साल 2023 में अब तक पाकिस्तानियों की संख्या 1.29 मिलियन है. यानी पाकिस्तानियों के मुकाबले भारतीयों की संख्या ज्यादा है.
यह अंतर दोनों देशों की वास्तविक जनसंख्या के आधार पर है. लेकिन हाल के समय में पाकिस्तान से पलायन ज्यादा हुआ है. दुबई हो या लंदन, राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक परेशानियों की वजह से इन शहरों में अमीर पाकिस्तानी प्रवासियों की संख्या बढ़ी है.
अन्य देशों की बात करें तो बांग्लादेशी प्रवासियों की संख्या यहां 0.75 मिलियन है जबकि चीन 0.22 मिलियन है. सभी देशों के प्रवासियों की संख्या 9 मिलियन है.
साल 2000 में यूएई की जनसंख्या महज 3.13 मिलियन थी, जोकि साल 2010 में दो गुनी से ज्यादा 8.54 मिलियन हो गई. वहीं दस साल के बाद 2020 में यहां की जनसंख्या 9.89 मिलियन हो गई और फिर 2023 में यह आंकड़ा 10.17 मिलियन तक पहुंच गया.
यहां का जीवन स्तर काफी उत्तम माना जाता है. इसे रईसों का देश कहा जाता है. आधुनिक, लग्ज़री सुविधाएं और व्यापार यहां का सबसे बड़ा आकर्षण है. लोग पैसे कमाने और ऐशो आराम करने के लिए यहां दुनिया के कोने कोने से आते हैं. ऐसी खबर है साल 2023 के बाद यहां की सरकार ऐसे और भी आकर्षण के केंद्र स्थापित करने जा रही है, जिससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260