प्रशिक्षणप्रशिक्षण

भागलपुर से कन्हैया खंडेलवाल की रिपोर्ट

लायंस जिला 322 ई के लायनवर्ष 23-24 की नई कार्यकारिणी समिति की बैठक एवं नए पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम पटना के होटल चाणक्य में हुई। प्रशिक्षण में 175 लायन लीडर उपस्थित थे। जिलापाल लायन विनोद अग्रवाल इसका नेतृत्व कर रहे थे।


प्रशिक्षण में बिहार के अलावा झारखंड के गोड्डा के भी पदाधिकारी शरीक हुए। प्रशिक्षण के दौरान एक जुलाई से शुरू होने वाले कार्यकाल के दौरान सेवा का लाभ जनजन तक पहुंचाने पर बल दिया गया। पूर्व जिलापाल लायन देशबंधु गुप्ता, लायन प्रकाश नन्दा, लायन डॉ. संतोष कुमार पांडेय, लायन वीणा गुप्ता, लायन अनुपम सिंघानिया, लायन नम्रता सिंह, उपजिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक ने आगंतुकों को प्रशिक्षित किया।

ज्ञातव्य हो कि एक जुलाई से लायन बिनोद अग्रवाल लायन जिला 322ई के जिलापाल हो जायेंगे। कैबिनेट सचिव लायन गोपाल खेतड़ीवाल, कैबिनेट कोषाध्यक्ष गोड्डा के लायन अनूप गाडिया होंगे। भागलपुर के लायन डॉ. पंकज टंडन ग्लोबल सर्विस को-ऑर्डिनेटर एवं लायन संजय लाठ तथा लायन रितेश सहेला रीजनल चेयरपर्सन होंगे। सभी ने प्रशिक्षण प्राप्त किए। लायन डॉ. मद्धेश्वर सिंह ने लायन वर्ष 2022-23 के सेवा कार्य के लिए सभी को हार्दिक बधाई और सम्मान दिया।

लायन गोपाल खेतड़ीवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया और लायन्स क्लब ऑफ पटना तक्षशिला को सफल आयोजन कराने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में 13 रीजन चेयरमैन, 20 जोन चेयरमैन, जीएमटी, जीएटी, जीइटी को-ऑर्डिनेटर, 21 क्लब अध्यक्ष, 23 सचिव,17 कोषाध्यक्ष सहित कई डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मौजूद थे। डिस्ट्रिक्ट एडिटर लायन शैबाल सेन गुप्ता ने मिनी डायरेक्टरी का अनावरण करवाया। जिला 322ई का आगामी वर्ष के लायन पिन का अनावरण पूर्व जिलापालों ने किया।


चलो लायंस ग्राम की ओर के तहत इस वर्ष अडोप ए विलेज, अडोप ए चाइल्ड, लायंस स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम को सुचारू रूप से पूरे जिला 322 ई में सेवा स्वरुप जरूरतमंदों को हर क्लब द्वारा प्रदान की जाएगी। जिला पाल लायन विनोद अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में 4900 लायन सदस्य जिला 322 ई में हैं, जिसे 6000 करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान के 156 क्लबों की संख्या को बढ़ाकर 175 करने की योजना है। गरीबों को भोजन, कंबल, वस्त्र इत्यादि विभिन्न क्लबों द्वारा प्रदान करने के अलावा शिक्षा एवं मेडिकल हेल्थ चेकअप कैम्प की सुविधा प्रदान की जाएगी।

डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लायन गीता शर्मा ने जिला 322ई के सदस्यों तक हर सूचना समय पर पहुंचाने की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगी। कार्यक्रम का कुशल संचालन डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर लायन संगीता नंदा ने स्वागत भाषण के साथ किया। छपरा में एक नए क्लब की स्थापना हेतु लायन मनोज संकल्प एवं लायन प्रह्लाद सोनी को एवं पूर्व जिला पाल लायन प्रकाश नंदा तथा लायन संगीता नंदा को उत्कृष्ट आयोजन करने हेतु डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मेडल से जिलापाल ने सम्मानित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *