भागलपुर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहांन अंचलाधिकारी ( सीओ) को महिला से दुष्कर्म का प्रयास करते हुए आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ को नारायणपुर केj बीडीओ के रुम से गिरफ्तार किया गया। वहीं, पीड़ित महिला की मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल में jm करवाई गई।

दरअसल जिले के नवगछिया अनुमण्डल के नारायणपुर प्रखंड के सीओ अजय सरकार के पास नारायणपुर की महिला जमीन मोटेशन के लिए बीते पांच महीने से चक्कर लगा रही थी आज फिर महिला को बुलाया गया था रूम पर जाने के बाद महिला ने पुलिस को फ़ोन कर बताया कि नारायणपुर के सीओ उसके साथ जबरदस्‍ती कर दुष्कर्म का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही नवगछिया महिला थाना की पुलिस ने पहुंचकर सीओ को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ि‍त महिला को सीओ के कब्जे से मुक्त कराकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला को दाखिल-खारिज करने के लिए सीओ ने जमीन के कागजात के साथ नारायणपुर के बीडीओ के रूम पर बुलाया था। वहां सीओ उसके साथ जबरदस्ती करने लगे और दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसके बाद पीड़िता ने बाथरूम जाने की बात कहकर पुलिस को फोन किया।

घटना की सूचना पाकर डीएसपी मुख्यालय सुनील पांडे ने पहुंचकर जांच की। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बा‍रीकी से जांच की। बेडशीट व अन्य कपड़ों की जांच के बाद जब्त कर लिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *