भागलपुर,भारतीय वन्यजीव संस्थान तथा सृष्टि गंगा प्रहरी पर्यावरण एवं जनकल्याण सोसायटी द्वारा टी एन बी लॉ कॉलेज, तिलकामांझी में अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस विषय में भारतीय वन्यजीव संस्थान की शोध कर्ता प्रिया प्रजापति ने जैव विविधता संरक्षण एवम गंगा जीर्णोधार विषय पर अपनी बात रखी तथा जन भागीदारी से बदलाव लाने की बात कही।

इसी मौके पर गंगा प्रहरी स्पेयर हेड गौरव सिन्हा ने मिशन लाइफ,लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट विषय पर अपनी बात रखी तथा बताया कि कैसे हम अपने जीवन में छोटे छोटे बदलाव लाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी को पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने की शपथ भी दिलाई गई। अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2023 का थीम “फ्रॉम एग्रीमेंट टू एक्शन: बिल्ड बैक बायोडायवर्सिटी” है।

यह थीम प्रतिबद्धताओं से परे जाने और जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए उन्हें मूर्त कार्यों में अनुवाद करने की तत्काल आवश्यकता को दर्शाता है। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य श्री संजीव सिन्हा, असिटेंट प्रोफेसर डॉ सुनीता कुमारी, गंगा प्रहरी प्रशांत, दिव्यांशु राज समेत कई लोग मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *