मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मिलेंगे। इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर विभिन्न दलों की प्रस्तावित बैठक की तिथि तय करने को अंतिम रूप देंगे।

नीतीश कुमार शनिवार की दोपहर बेंगलुरु में कर्नाटक की नवगठित कांग्रेस सरकार तथा मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। वहां से शाम को दिल्ली पहुंचे। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने उनके साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी बेंगलुरु गये थे।

दिल्ली आने पर एयरपोर्ट से नीतीश कुमार सीधे अपने आवास 6, कामराज लेन पहुंचे। रविवार को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं और पार्टी अध्यक्षों से उनकी मुलाकात होगी। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु में भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनकी गैर भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत देश के अन्य बड़े विपक्षी नेताओं से गैरभाजपाई गोलबंदी को लेकर आरंभिक बात हुई।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने 15 मई को एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा भी था कि कर्नाटक में सरकार बनने के बाद विपक्षी दलों की बैठक की तिथि पर बात होगी। रविवार को दिल्ली में वे इसे अंतिम रूप देंगे। शनिवार की शाम दिल्ली में मुख्यमंत्री के आवास पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार सरकार के सूचना जनसम्पर्क तथा जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *