शिक्षा विभाग ने विद्यालय अध्यापक की नयी नियुक्तियों के लिए उनकी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित कर दी है। इसके तहत पहली से 12 वीं तक के शिक्षकों के लिए अर्हता तय की गयी है।
पिछले दिनों विभाग ने 1.78 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी है। आयोग शीघ्र ही विज्ञापन प्रकाशित करेगा। इसमें कई विकल्प भी शामिल किए गए हैं।
कक्षा 11-12 के स्कूल प्राध्यापक ( सामान्य विषय)
संबंधित विषय में 50 अंक के साथ स्नातकोत्तर व बीएड, 45 अंक के साथ स्नातकोत्तर व बीएड या बीएससीएड या 55 अंकों के साथ स्नातकोत्तर व तीन वर्षीय एकीकृत बीएड-एमएड की डिग्री अभ्यर्थियों को होनी चाहिए।
11-12वीं के स्कूल प्राध्यापक (कम्प्यूटर विषय)
50 फीसदी अंकों के साथ उपाधि व डीओइएसीसी से स्तर ए या किसी विषय में स्नातकोत्तर, अथवा कम्प्यूटर साइंस या आईटी में बीई/बीटेक अथवा बीई/बीटेक व कम्प्यूटर में पीजी डिप्लोमा अथवा कम्प्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर या एमसीए पास की डिग्री होनी चाहिए।
नियोजित शिक्षकों के पोर्टल पर अपलोड प्रमाण पत्र की होगी जांच
नियोजित शिक्षकों के वेब पोर्टल पर अपलोड प्रमाणपत्रों की निगरानी जांच शुरू होगी। सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) निगरानी के नामित अफसर को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएंगे।