पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। बुधवार को सरकार ने उनके घर ‘जमान पार्क’ में 40 कथित आतंकियों के छिपे होने का दावा किया।
इसके बाद पुलिस ने इमरान को इन आतंकियों को सौंपने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए उनका घर घेर लिया है।
वहीं, इमरान खान ने सरकार के दावे को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा, पुलिस वारंट लेकर आए और इन दहशतगर्दों को ढूंढ़कर दिखाए। मैं खुद अपना घर दिखाने को तैयार हूं।