राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार में जातीय गणना का कार्य रुकने पर प्रतिक्रिया दी और बुधवार को ट्वीट कर आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा पिछड़ों को जानवर समझती है।
श्री प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार घड़ियाल की गिनती कर लेती है, लेकिन देश के बहुसंख्यक गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों की नहीं?
उन्होंने कहा कि आरएसएस/ भाजपा देश के ओबीसी को जानवरों से भी बदतर मानती है, इसलिए इन्हें जातीय गणना और जातीय सर्वे से दिक्कत है।
उन्होंने सवाल किया कि भाजपा को पिछड़ों से इतनी नफरत और दुश्मनी क्यों ?
