25 मई को जिले के 59 बूथों पर पंचायत उप चुनाव होगा। मतगणना 27 मई को प्रमंड मुख्यालय में होगी।
इसके लिए मैदान में खड़े वैध प्रत्याशियों को सोमवार शाम प्रतीक चिह्न आवंटित किया गया है।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ सिंह ने बताया कि सुल्तानगंज के कुमैठा पंचायत में मुखिया चुनाव के लिए 14, शाहकुंड के मकंदपुर में सरपंच चुनाव के लिए 12 व खरीक के ढोढिया दादपुर के पंसस पद के लिए 15 मतदान केंद्रों पर चुनाव होगा।
इसके अलावा वार्ड सदस्य के लिए सैनो, बभनगामा, खगड़ा, तेतरी, एकचारी, सैदपुर, कमरगंज में दो व रायपुर में एक-एक यानी 9 बूथ बनाए गए हैं।
वहीं, पंच के लिए बलुआचक पुरैनी, अंबा, दरियापुर, वभनगामा, चोरहर, मुरली, बरारी, सदानंदपुर वैसा और तिलकपुर में नौ बूथों पर चुनाव कराया जाएगा।
