बाबाबाबा

बिहार में आगामी 13 मई को बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का आगमन होने जा रहा है। ये राजधानी से सटे इलाके नौबतपुर में 5 दिनों तक हनुमत कथा कहेंगे। इनके आगमन को लेकर एक तरफ जहां भव्य तैयारी की जा रही है तो दूसरी तरह इसके आगमन को लेकर बिहार में राजनीतिक गलियारों में भी काफी गर्माहट देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में अब इनके आगमन का स्वागत करने वाली बिहार में विपक्ष में बैठी पार्टी भाजपा के तरफ से एक बड़ा ही रोचक पोस्टर लगाया है।  जिसमें भाजपा के कुछ नेता की तुलना त्रिदेव से की गयी है। 

दरअसल, बिहार भाजपा प्रदेश ऑफिस के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। जिसमें भोजपुरी भाषा में लिखा हुआ है, बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज का स्वागत बा।  इसके आलावा इस पोस्टर में भाजपा के तीन बड़े नेताओं की तस्वीर लगा इन्हें त्रिदेव बताया गया है।  इस पोस्टर के दाहिने तरह से सबसे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उसके बाद बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लास्ट में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की तस्वीर लगायी गयी है और इन्हें त्रिदेव बताया गया है। 

इस पोस्टर में लिखा गया है कि, पाप से बिहार की धरती फटी, अधर्म से आसमान, अत्याचार से कांपी इंसानियत, राज कर रहे हैवान, जिनकी होगी ताकत अपूर्व, जिनका होगा निशाना अवैध, जो करेंगे उनका सर्वनाश, वह खलायेंगे त्रिदेव। यह पोस्टर राजधानी पटना में कई जगहों पर लगाया गया है। जिसके जरिए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा गया है। 

आपको बताते चलें कि, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार आने वाले हैं. पटना जिले में नौबतपुर के तरेत पाली में पांच दिवसीय ‘हनुमत कथा’ शुरू करेंगे. 13 मई से कार्यक्रम है. आयोजक समिति की ओर से कहा गया है कि बाबा 12 को पटना आ सकते हैं। उनके  बिहार आने से पहले ही बवाल जारी है। राजद के कई मंत्री  इनके विरोध में बयान जारी कर चुके हैं। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *