जीवन जागृति सोसाइटीजीवन जागृति सोसाइटी

इस गर्मी में जो रहेगा सावधान ,आग से नही जलेगा उसका घर खेत और खलिहान


अभी गर्मियों के वक्त में अभी लगातार आगलगी की घटना हो रही है जिसमें एक साथ कई घरें जलकर राख हो जाती है जानवर के साथ इंसान भी जल जाते हैं और गरीबों का आशियां उजड़ जाता है उसके अरमान भी अग्नि में भस्म हो जाते है। भीषण गर्मी के सिर्फ 2 माह यदि लोग थोड़ा सचेत हो जाएं तो आग लगी घटना में कमी आ सकती है इसी सोच के साथ जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरूकता और सावधानी हेतु अभियान चलाया है जिसमें लोगों को आग से बचने के उपाय बताए गए साथ में यदि आग लग जाए तो क्या इंतजाम पहले से रखें ताकि आग बढ़ने ना पाए और तत्काल उसको रोका जा सके ।

आज का कार्यक्रम नाथनगर मुरारपुर के भुआल पुर गांव में किया गया जिसमें लोगों को सामूहिक तौर पर आग लगी से बचने के तरीके सिखाए गए साथ ही दर्जनों घरों में मां बहनों केघर में चूल्हे के पास जाकर लकड़ी से चूल्हे में खाना बना रही महिलाओं को आग लगी से बचने का तरीका बताया गया। इन लोगों को बताया गया कि यदि आप खपरैल एवं फूस के मकान में रहते हैं और चूल्हा के बगल में

  • टटिया है तो उसमें मिट्टी का लेप कुछ ऊंचाई तक जरूर लगा लें
    *उसका छत थोड़ा ऊपर रखें
    सूती कपड़ा पहनने का कोशिश करें
  • अन्य जलावन की वस्तु जैसे गोइठा लकड़ी या भूसा थोड़ा दूर में
    *खाना बनाने वाले बर्तनों को कभी भी आंचल से पकड़कर उतारे नहीं नहीं तो गाड़ी में आग लग सकती है *पास में एक बाल्टी पानी और कुछ बिट्टी बालू या राख जरूर रख लें ताकि कहीं आग पकड़ ले तो उससे आप जा सके
    संस्था द्वारा इसका डिबो करके भी बताया गया। इसके अलावा लोगों को खास करके पुरुष को या हिदायत दिया गया गर्मी के सीजन में बीड़ी सिगरेट स्पीकर बिना बिना बुझे हुए लोग फेक देते हैं उससे भी आग लग जाता है और इसमें पूरी सावधानी रखने की जरूरत है
  • बीड़ी सिगरेट इन्हें के उपरांत उसे पूरी तरह से बुझने के बाद ही पीछे रखें वह भी जहां खरपतवार नहीं हो साथ ही लोगों को बताया गया ट्रांसफार्मर और तार के नीचे नीचे गोठा वॉल वाल इत्यादि चीज नहीं रखें अन्यथा उनसे चिंगारी निकलकर आग निकल आग लग सकती है
    रेलवे लाइन से सो फीट की दूरी पर ही जलन सील पदार्थ रखें रखें
  • इस दौरान लोगों को गैस सिलेंडर से आग नही लगे और लगने पर बचाव के बारे में भी बताया
    जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण जनता ने इसे काफी पसन्द किया, इस कार्यक्रम को कई अन्य गांव में करने की योजना है। इसमें संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह , श्री मति मेनका रॉय, एडवोकेट अभिषेक कुमार मृत्युंजय अखिलेश ,रजनीश एवम ग्रामीणों में बड़ी संख्यां में लोगो ने खासकर … इसमें सक्रिय भूमिका निभाई

आइए हम आपको सुनाते हैं और भी कई निर्देश जो जीबन जागृति सोसायटी के द्वारा जारी किए गए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *