शादी-विवाह आते ही बाजारों में फूलों की मांग बढ़ गयी है। वरमाला व दूल्हे की गाड़ियां सजाने के लिए लोग फूल खरीद रहे हैं।
आनंद चिकित्सालय रोड स्थित फूल विक्रेता चंदन कुशवाहा ने बताया कि दो माह तक शादी-विवाह के कारण फूल का कारोबार बेहतर रहेगा।
लग्न को देखते हुए कोलकाता मंडी से काफी मात्रा में फूलों को मंगवाया जा रहा है।
एक और फूल विक्रेता गणेश मालाकार ने बताया कि वरमाला सजाने के लिए यहां के कारीगर कई जगहों पर भी जा रहे हैं।
जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि 27 मई तक शादी-विवाह का समय है।